Home » बिहार के कराटे खिलाडियों का कलर एवं ब्लैक टेस्ट सम्पन्न,विजेता खिलाडियों को मिला प्रमाण्पत्र

बिहार के कराटे खिलाडियों का कलर एवं ब्लैक टेस्ट सम्पन्न,विजेता खिलाडियों को मिला प्रमाण्पत्र

by KhelMedia

[ad_1]

पटना 22 मार्च:  सोमवार को कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा सुबह 7.00 बजे से 10.30 बजे तक ( होई कोर्ट के निकट ) Electric Works Division ( Campu ) , Patna में कलर एवं ब्लैक टेस्ट का टेस्ट लिया गया । बेल टेस्ट में 15 छात्र – छात्राओं ने इस टेस्ट में भाग लिया .

जिसमें विजेताओं को प्रमाण – पत्र देकर कराटे एसोसिएशन ऑर बिहार के जेनरल सेक्रेटरी श्री भोला कुमार थापा , उपाध्यक्ष कुमार विशाल स्वरूप , कोषाध्यक्ष श्वेता कुमार , ट्रेनरल अजय कुमार , निकीता सिन्हा , अमित रंजन , सौरभ कुमार , धीरज कुमार आदि ने सम्मानित गया ।

खिलाड़ियों में कृष्णा बहादुर – ब्लैक बेल्ट 2nd Don , विश्वजीत कुमार ब्लैक बेल्ट 1st Don , अनिकेत राज – ब्लैक बेल्ट 1st Don , अंशु ब्लैक बेल्ट 1st Don , विशाल कुमार 2nd ब्राउन बेल्ट , हर्ष अनुभव दीप ब्लू बेल्ट , श्रीयांश भारती ग्रीन बेल्ट , अदनान सऊद ब्लू बेल्ट , रंजन कुमार येलो बेल्ट , टूनटून कुमार येलो बेल्ट सौरभ लाल येलो बेल्ट , कविता कुमारी येलो बेल्ट आदि बच्चों को सम्मानित किया गया ।

साथ ही साथ यह भी जानकारी दी गयी कि बच्चे एवं बच्चियों को मानसिक एवं शारीरिक मजबूरी प्रदान करने के लिए कराटे का प्रशिक्षण दिलाना अनिवार्य है , जिसका निःशुल्क ट्रेनिंग पत्रकार कैन्टीन , बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन , आयकर गोलम्बर ( आर्ट कॉलेज के पीछे ) बेली रोड , पटना में सुबह 6.30 बजे से 9.00 बजे तक दिया जायेगा । इस आशय की जानकारी कड़ाटे एसोसिएशन के जेनरल सेटक्रेटरी भोला कुमार थापा ने दी ।

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Comment