Home » पूर्णिया जूनियर लीग में डी ए वी स्कूल व हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट क्लब जीता

पूर्णिया जूनियर लीग में डी ए वी स्कूल व हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट क्लब जीता

by KhelMedia

[ad_1]

 पूर्णिया 4 अप्रैल: स्थानीय डी एस ए मैदान मैं स्वर्गीय जय सिंह 41वा जिला क्रिकेट लीग मैच का जूनियर डिवीज़न का 60 वा मैच डी ए वी स्कूल बनाम शिव नगर क्रिकेट क्लब खेला गया। जिसमे शिव नगर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

शिव नगर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के मैच मै 12 ओवर खेल कर 10 विकेट खो कर 43 रन बनाया । शिव नगर क्रिकेट क्लब के तरफ से बल्लेबाजी मै अरशद ने 10 रन, भव्य ने नाबाद 08 रन, बनाए । जबकि गेंदबाजी मैं डी ए वी स्कूल की तरफ से नील शेखर ने 02 ओवर मै 03 रन देकर 04 विकेट, दीपांशु ने 04 ओवर मै 13 रन देकर 02 विकेट, मन्नू ने 02 ओवर मे 13 रन देकर 02 विकेट लिया ।

43 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी डी ए वी स्कूल ने 11.5 ओवर मै 01 विकेट खो कर 44 रन बना ली । डी ए वी स्कूल के तरफ से बल्लेबाजी मै प्रियांशु ने नाबाद 18 रन एवं अमन ने नाबाद 12 रन, बनाए । गेंदबाजी मै शिवनगर क्रिकेट क्लब के तरफ से भव्या ने 04 ओवर मैं 12 रन देकर 01विकेट हासिल किया ।डी ए वी स्कूल ने इस मैच को 09 विकेट से जीत कर क्वाटर फाइनल मे प्रवेश किया । डी ए वी स्कूल के गेंदबाज नील शेखर प्लेयर्स ऑफ़ द मैच बने।निर्णायक मैं ज़ाहिद आलम एवं कुंदन दत्ता स्कोरर अबू बकर थे।

जूनियर डिवीज़न का दूसरा मैच एवं लीग का 61वा मैच लाइन बाजार क्रिकेट क्लब बनाम हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट क्लब खेला गया। जिसमे लाइन बाजार क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लाइन बाजार क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के मैच मै 20 ओवर खेल कर 09 विकेट खो कर 138 रन बनाया । लाइन बाजार क्रिकेट क्लब के तरफ से बल्लेबाजी मै तबरेज़ ने 33 रन, नवीन ने 22 रन, रवि ने नाबाद 13 रन बनाए । जबकि गेंदबाजी मैं हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट क्लब की तरफ से पारस ने 04 ओवर मै 32 रन देकर 04 विकेट, अभिषेक ने 02 ओवर मै 09 रन देकर 02 विकेट लिया ।

139 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट क्लब ने 16.2 ओवर मै 05 विकेट खो कर 141 रन बना ली । हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट क्लब के तरफ से बल्लेबाजी मै शानू ने नाबाद 41रन एवं आशीष झा ने 33 रन, अभिषेक ने 23 रन बनाए । गेंदबाजी मै लाइन बाजार क्रिकेट क्लब के तरफ से राजेश झा ने 04 ओवर मैं 27 रन देकर 02 विकेट, रवि ने 02 ओवर मैं 24 रन देकर 01 विकेट, अली 2.2 ओवर मैं 16 रन देकर 01 विकेट, राजेश ने 01 ओवर मे 14 रन देकर 01 विकेट हासिल किया ।हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट क्लब ने इस मैच को 05 विकेट से जीत कर 02 अंक अर्जित की ।

हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट क्लब के गेंदबाज पारस प्लेयर्स ऑफ़ द मैच बने।निर्णायक मैं सागर दास एवं कुंदन दत्ता स्कोरर विकल्प झा।कल का मैच एम एम एस सी (येल्लो) बनाम नेशनल क्रिकेट क्लब। दूसरा मैच रामनगर (गोल्ड ) बनाम पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प (सी ) 12.04.2021को होगा।

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Comment