Home » ग्रैपलिंग कमिटि ऑफ बिहार का हुआ गठन,सचिव गौरीशंकर ,अध्यक्ष अनामिका बनी।

ग्रैपलिंग कमिटि ऑफ बिहार का हुआ गठन,सचिव गौरीशंकर ,अध्यक्ष अनामिका बनी।

by KhelMedia

[ad_1]

पटना 19 मई:  ग्रैपलिंग कमिटि ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार बिहार राज्य में ग्रैपलिंग खेल के विकास हेतु ग्रैपलिंग कमिटी ऑफ बिहार का गठन किया गया है।

नवगठित ग्रैपलिंग कमिटि ऑफ बिहार के महासचिव गौरी शंकर ने बताया कि ग्रैपलिंग खेल कुश्ती का एक इवेंट के रूप में जाना जाता है। भारतीय कुश्ती महासंघ ने ग्रैपलिंग कमिटि ऑफ इंडिया को एसोसिएट खेल के रूप में मान्यता दिया है। अभी फिलहाल ग्रैपलिंग खेल विश्व के 72 देशों में काफी लोकप्रिय है। बहुत जल्द यह खेल ओलंपिक में शामिल होगा।

श्री शंकर ने यह भी बताया कि नवगठित ग्रैपलिंग कमिटि ऑफ बिहार की कार्यकारिणी समिति / आम सभा की ऑनलाइन मिटिंग 24 मई को गूगल मीट पर आयोजित की जायेगी। इसके उपरांत बिहार के निर्णायकों का तीन दिवसीय टेक्निकल सेमिनार का आयोजन किया जायेगा जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के टेक्निकल विशेषज्ञ जानकारी देंगे।

नवगठित ग्रैपलिंग कमिटि ऑफ बिहार की कार्यकारिणी समिति इस प्रकार है :-

  • अध्यक्ष – अनामिका पासवान,
  • उपाध्यक्ष – किशलय किशोर,पुष्कर देव,
  • महासचिव – गौरी शंकर,
  • संयुक्त सचिव – बादल कुमार, दीपक प्रकाश रंजन, निकेश कुमार,
  • कोषाध्यक्ष – रामा शंकर,
  • सदस्य – सरोज कुमार चौधरी, विकास कुमार, संतोष कुमार शर्मा, किरण कुमारी।

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Comment