Home » ईस्ट चम्पारण जिला लीग में सर्विस क्रिकेट क्लब समाहरणालय विजयी

ईस्ट चम्पारण जिला लीग में सर्विस क्रिकेट क्लब समाहरणालय विजयी

by KhelMedia

[ad_1]

मोतिहारी 26 मार्च: स्थानिय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-1 पर चल रहे स्व.प्रदीप नंदन शर्मा उर्फ दीपु जी मेमोरियल जिला क्रिकेट सुपर-लीग (ए-डिवीजन) के मैच में टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी सर्विस क्रिकेट क्लब समाहरणालय की टीम ने निर्धारित 40 ओवर के मुकाबले में 29.2 ओवर में 127/10 रन का स्कोर बनाया।टीम के ओर से बल्लेबाजी में समीर अख्तर ने 47,अमिश व एजाज ने 18-18 और गौरव ने 12 रन का योगदान किया।एम जे के यूथ क्रिकेट क्लब के गेंदबाज सरफराज ने 5 और अनमोल तथा इमरान ने 1-1 विकेट चटकाए।

लक्ष्य पीछा करने उतरी एम जे के यूथ क्रिकेट क्लब की टीम सर्विस क्रिकेट क्लब समाहरणालय के गेंदबाज एजाज के 5,आलमगीर के 3 और गौरव के 2 विकेट के सामने 27.5 ओवर में सिर्फ 78/10 रन का स्कोर ही बना सकी।टीम के ओर से बल्लेबाजी में इमरान ने 20 और राहुल ने 17 रन बनाए।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सर्विस क्रिकेट क्लब समाहरणालय के हरफनमौला खिलाड़ी एजाज अंसारी को उनके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए जी.के.स्पोर्ट्स(चित्रमन्दिर कैम्पस बलुआ बाजार मोतिहारी) के प्रोपराइटर गुलाब खान के सौजन्य से दिया गया।

मैच में अम्पायर की भूमिका में बीसीए एलीट पैनल के वेदप्रकाश व कुमार राज ने निभाया जबकि स्कोरर की भूमिका अमन राज रहे।कल ग्राउंड-1 पर रॉयल क्रिकेट क्लब रक्सौल रेड व कनौजिया क्रिकेट एकेडमी और ग्राउंड-2 पर ब्रावो क्रिकेट क्लब व एनएनसीए के बीच मुकाबले खेले जाएंगे।

मौके पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर, सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,कोषाध्यक्ष सह एनसीए लेवल ए कोच मनोज कनौजिया,चीफ-मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,क्लब प्रतिनिधि सह सर्विस स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के सचिव गोपाल जी मिश्रा,खिलाडी प्रतिनिधि सुरेन्द्र पांडेय,कन्वेनर मो.आलमगीर,फैसल गनी,वरिष्ठ खिलाड़ी संजय कुमार टुन्ना,गुलाब खान सहित सैकड़ों खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Comment